HEADLINES

आलमगीर आलम और वीरेंद्र राम  का केस एक साथ हुआ टैग, जल्द होगा चार्ज फ्रेम

कोर्ट की फाइल फोटो

रांची, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े टेंडर घोटाला के दो मामलों को एक साथ टैग कर दिया गया है। पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में गुरुवार को इस केस की आरोपित राजकुमारी देवी और वीरेंद्र राम के पिता गेंदा राम सशरीर कोर्ट में उपस्थित हुए।

सुनवाई के दौरान सभी आरोपितों को पुलिस पेपर सौंप दिया गया। अब न्यायालय चार्ज फ्रेम की प्रकिया शुरू करेगा। झारखंड में टेंडर कमीशन घोटाला के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है। इस मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, उनके पीएस संजीव लाल और जहांगीर आलम सहित ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र राम सहित कई लोगों को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में ईडी लगभग 35.23 करोड़ रुपये और कई दस्तावेज जब्त कर चुकी है।

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top