ENTERTAINMENT

जल्दबाजी में शूटिंग निपटाने पर बोले अक्षय कुमार- गुणवत्ता को नहीं करता नजरअंदाज

akshay kumar

पिछले कुछ सालों में ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की कई फिल्में फ्लॉप हुईं। ‘ओह माय गॉड-2’ ने केवल कमाल किया है। अब उनकी फिल्म ‘सरफिरा’ सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई है। अक्षय पर हमेशा ज्यादा से ज्यादा फिल्में करने के चक्कर में जल्दी-जल्दी शूटिंग खत्म करने का आरोप लगता रहता है। इन आरोपों पर अब अक्षय ने प्रतिक्रिया दी है।

बात करते हुए अक्षय ने टॉम क्रूज की फिल्म का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, टॉम क्रूज़ की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल को सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म कहा जाता है। क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग केवल 55 दिनों तक चली थी। मैं अपनी प्रत्येक फिल्म की गुणवत्ता को नजरअंदाज किए बिना पर्याप्त समय देता हूं। कुछ फिल्में ऐसी हैं जो समय लेती हैं। कुछ 75 दिन कुछ ऐसे हैं जो 30 दिनों में किए जाते हैं। मैं इसमें ज्यादा गहराई तक नहीं जाना चाहता, क्योंकि मुझे वे लोग पसंद नहीं हैं जो मुझ पर आरोप लगाते हैं।

उन्होंने कहा, लोग सामग्री, गुणवत्ता की परवाह करते हैं। आप जो बना रहे हैं उस पर वे ध्यान देते हैं। पहले शूटिंग जल्दी खत्म करने के लिए मेरी सराहना की जाती थी क्योंकि तब फिल्में हिट होती थीं। अब फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, जिससे पता चलता है कि कैसे वही चीज गलत है।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे / सुनीत निगम

Most Popular

To Top