ENTERTAINMENT

अक्षय और शिल्पा 30 साल बाद ‘चुरा के दिल मेरा’ पर थिरकते दिखे, वीडियो वायरल

अक्षय और शिल्पा - फोटो सोर्स ऑनलाइन

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक रहे हैं। दोनों ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘धड़कन’ और ‘इंसाफ’ जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा। हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में अक्षय और शिल्पा ने फिर से मंच शेयर किया। इस मौके पर दोनों ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के मशहूर गाने ‘चुरा के दिल मेरा’ पर धमाकेदार डांस किया।

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ‘चुरा के दिल मेरा’ गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। शिल्पा ने इस दौरान सफेद साड़ी पहन रखी थी, जबकि अक्षय भी सफेद कोट-पैंट में बेहद स्टाइलिश लग रहे थे। इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक प्रशंसक ने कमेंट किया, पुरानी यादें ताजा हो गईं। वहीं, दूसरे ने लिखा, ये मेरी फेवरेट जोड़ी है!

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है, लेकिन चुरा के दिल मेरा उनके करियर का सबसे यादगार गीत माना जाता है। मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के अलावा, यह जोड़ी जानवर, इंसाफ और धड़कन जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। दर्शकों ने हमेशा इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को पसंद किया है।——————————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top