Uttar Pradesh

सपा कार्यकर्ता पर हमला मामले में अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

ध्रने पर बैठे सपा कार्यकर्ता

वाराणसी,12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विवादित टिप्पणी कर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से मशहूर हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला मामले को लेकर सियासत गर्म है। शनिवार को इस मामले को लेकर पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि हरीश मिश्रा के उपर क़ातिलाना हमला बेहद निंदनीय है। उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी क़ानून-व्यवस्था की निशानी है। सपा का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता है।

देखते हैं कि उप्र की तथा कथित सरकार के क्रियाहीन शरीर में इस घटना के बाद कोई हलचल होती है या नहीं।

गौरतलब हो कि सपा नेता हरीश मिश्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ कैंपस के समीप उन पर करणी सेना के कार्यकार्तओं ने चाकू से हमला किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दो हमलावरों को पकड़ भी लिया ।इसके बाद हमलावरों को पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। वही,इस मामले को लेकर घायल सपा नेता ने काशी विद्यापीठ पुलिस चौकी के सामने धरना भी दिया। मामले की सूचना पाते ही सपा नेता भी थाने पर पहुंच गए। मौके पर सिगरा थाने की पुलिस और अफसर भी मौजूद हैं ।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top