HEADLINES

ममता बनर्जी के मंच पर बोले अखिलेश यादव- केंद्र में नहीं टिकेगी एनडीए सरकार

अखिलेश यादव

कोलकाता, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ रविवार को कोलकाता में शहीद दिवस कार्यक्रम पर मंच साझा करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने एनडीए सरकार को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प व्यक्त किया और ममता बनर्जी के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में एनडीए की सरकार अधिक दिनों तक नहीं टिकेगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में सत्ता बनाए रखने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं। जब जनता जागती है, तो उनकी झूठे प्रचार ध्वस्त हो जाते हैं। हम नकारात्मक राजनीति नहीं करते, बल्कि सकारात्मक राजनीति करते हैं। हमें जनता के जीवन में बदलाव लाने के लिए एकजुट होना होगा।

ममता बनर्जी को समर्थन देने का आह्वान

अखिलेश ने ममता बनर्जी के संघर्षों का उल्लेख करते हुए कहा कि सांप्रदायिक ताकतें सिर उठा रही हैं। अगर आप जैसे लोग ममता जी के साथ खड़े रहेंगे, तो वह सभी साजिशों का मुकाबला कर सकेंगी। उन्होंने ममता के कार्यकर्ताओं के समर्पण और उनकी नेतृत्व क्षमता की भी तारीफ की। अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के साहसिक और निस्वार्थ नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि ममता दीदी के पास ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो अपनी जान की परवाह किए बिना लड़ाई लड़ते हैं। आज मैं यहां हूं, यह दर्शाता है कि ममता दीदी के दिल में अपने कार्यकर्ताओं के लिए कितना सम्मान है। अखिलेश यादव ने अंत में ममता बनर्जी के नेतृत्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि हम ममता बनर्जी के साथ मिलकर देश को एक नई दिशा देने के लिए तैयार हैं। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

इस कार्यक्रम में अन्य नेताओं ने भी अपनी बातें रखीं। तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बताया कि वह पिछले एक-डेढ़ महीने से पार्टी की योजनाओं का मूल्यांकन कर रहे थे और जल्द ही इसके परिणाम सामने आएंगे। नयाग्राम के विधायक दुलाल मुर्मू ने सांताली भाषा में अपनी बात रखी, जबकि बागदा की विधायक मधुपर्णा ठाकुर ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर / गंगा राम / सुनीत निगम

Most Popular

To Top