Uttar Pradesh

महाकुंभ हादसे में मारे गये श्रद्धालुओं के शवों को परिजनों को नहीं दिया जा रहा : अखिलेश यादव 

महाकुंभ में मृत लोगों का पोस्टर (फोटो)

लखनऊ, 02 फरवरी (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ हादसे को लेकर एक्स पर ट्वीट कर कहा कि ये समाचार दुखद भी है और ध्यान देने योग्य भी कि महाकुंभ हादसे में मारे गये श्रद्धालुओं के शव लेने के लिए, प्रयागराज में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन लाइन लगाये खड़े हैं पर परिजनों को शव नहीं दिया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने परिजनों की आपसी बातों को बताते हुए कहा कि ये परिजन आग्रह कर रहे हैं कि हमें सहायता-सांत्वना राशि या कोई मुआवज़ा नहीं चाहिये बस हमारे परिजन का शव हमें दे दिया जाए। कोई ‘सक्षम’ संज्ञान ले। उन्होंने कहा कि जो लोग 100 करोड़ की व्यवस्था की बात करने का दावा कर रहे थे, कहीं उनका मतलब लोगों की संख्या की जगह अपने लिए किसी ‘धनराशि’ की व्यवस्था से तो नहीं था।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top