सपा प्रमुख का दावा, उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सभी सीटें हार रही है भाजपा
हरिद्वार, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा
कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी हार रही है। यानी भाजपा प्रतिशत के हिसाब से सौ फीसदी हार रही है। उन्होंने नौजवानों से अग्निपथ योजना को स्वीकार नहीं करने की अपील की।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार की देर रात हरिद्वार पहुंचे थे और स्थानीय पीलीभीत हाऊस रात्रि विश्राम किया था। मंगलवार को यहां अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि उत्तराखंड के सपने साकार नहीं हुए। उन्होंने भाजपा पर नकारात्मक राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि उप्र में नारायण दत्त तिवारी सरकार में जो काम हुए भाजपा सरकार उससे आगे नहीं बढ़ सकी।अग्निवीर योजना पर हमला करते हुए यादव ने नौजवानों से अग्निवीर को स्वीकार नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना फौजी को सम्मान दिलाने वाली नहीं बल्कि सम्मान छीनने वाली योजना है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव के रक्षा मंत्री के कार्यकाल में शहीद होने वाले सैनिकों के पार्थिव शरीर को निवास तक लाने और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। उन्होंने भाजपा सरकार की जन विरोधी योजनाओं के खिलाफ देशभर के नौजवानों, किसानों व व्यापारियों से भाजपा के खिलाफ खड़े होने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार के लिए आए थे, लेकिन विजिबिलिटी न होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर वहां नहीं उतर सका। बाद में उन्होंने हरिद्वार में स्थित पीलीभीत हाऊस में रात्रि विश्राम किया व आज रवाना हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला