Uttar Pradesh

विशेष परिस्थितियों में हो रहा कानपुर के सीसामऊ का चुनाव : अखिलेश

कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव का छाया चित्र

सपा मुखिया ने भाजपा पर किया तीखा प्रहार

कानपुर,13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सीसामऊ का चुनाव विशेष परिस्थितियों में रहा है। यहां जबरदस्ती चुनाव कराया जा रहा है। बीजेपी के कुछ लोग इस कोशिश में है कि चुनाव हो जाय। जिस तरह से सरकार ने झूठे मुकदमे लगाकर कार्रवाई की, उसकी वजह से हम सबको चुनाव के लिए जाना पड़ा। ये चुनाव केवल कानपुर का चुनाव नहीं है।

कानपुर नगर के जीआईसी परिसर में बुधवार को सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर पर क्या फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने क्या टिप्पणी की है। सरकार के प्रतीक बुलडोजर के खिलाफ जो टिप्पणी की है। वह लोकतंत्र पर विश्वास करने वाला है और उसका स्वागत करता हूं।

विधायक जेल से बाहर आएंगे। उनकी पत्नी कभी बाहर नहीं निकली ,लेकिन परिस्थिति ऐसी बनी कि आज उन्हें सपा प्रत्याशी बनाकर उतारा गया। नसीम रिकार्ड मतों से जीतने जा रही हैं। इसलिए बीजेपी वाले घबराए और डरे हैं। हमारे सीएम पीडीए के बारे में नहीं जानते। पीडीए के नारे से उनके पेट में दर्द हो रहा है। साइकिल का हैंडल जब से हाथ ने पकड़ा है, घबराए घूम रहे हैं। नौजवान हजारों की संख्या में प्रयागराज में बैठा है। मांग कर रहा है कि परीक्षा कराओ। वन नेशन वन इलेक्शन वाले परीक्षा नहीं करा पा रहे। आयोग नौकरी नहीं दे पा रहा है।

इससे पूर्व सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव सुख का चुनाव नहीं कष्ट का चुनाव है। हम पर थोपा गया। उन लोगों ने सोचा कि सोलंकी क्यों सीसामऊ जीतता है। उसको नहीं मालूम सीसामऊ ही सोलंकी परिवार है। इरफान दो साल से जेल में है। डरा नहीं है शेर है। हारने के लिए मशहूर है जो, उसे टिकट दिया है। इस पर उनकी हैट्रिक है। नसीम सोलंकी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से बहुत हिम्मत मिल रही है। सीसामऊ की जनता जो डरी हुई उनका हौसला अफजाई कर रहें है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top