रायबरेली, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन कर रही युवती रचना मौर्य को जेल भेजे जाने के मामले में गुरुवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा फरियादियों को जेल, सरकार फेल !रायबरेली पुलिस की कार्यवाही से प्रदेश में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि रचना मौर्या पुत्री स्व रामचंद्र का अपनी बहन जो कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ है, से पारिवारिक विवाद है। उसकी शिकायत करने वह पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंची थी लेकिन बुधवार देर शाम उसकी बात सुनने की जगह उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया। इसके बाद से पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना शुरू हो गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी गुरुवार को पोस्ट करके इस मामले को हवा दे दी। हालांकि इसको लेकर पुलिस का बयान भी आया है। राय बरेली पुलिस के अनुसार रचना मौर्या कार्यालय आकर वहां जानबूझकर उपस्थित पुलिसकर्मियों व पुलिस कार्यालय में उपस्थित लोगों से अभद्र व्यवहार करने लगी। उक्त महिला को मौके पर आकर महिला थानाध्यक्ष किरण भास्कर समझाने बुझाने लगीं और पारिवारिक मामले को शांतिपूर्वक निस्तारण की बात कहने लगीं लेकिन रचना मौर्या मानने के लिए तैयार नहीं थी। बल्कि और अधिक उत्तेजित होकर अभद्र भाषा व अभद्र व्यवहार कर हंगामा करने लगी। अतः महिला थानाध्यक्ष द्वारा उपरोक्त महिला को पुलिस हिरासत में लेकर थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कराकर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में कारागार भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे