Uttar Pradesh

महिला सशक्तिकरण और गंगा नदी संरक्षण अभियान निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका: अखिल कुमार

कानपुर: महिला सशक्तिकरण और गंगा नदी संरक्षण अभियान के मौके पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार एवं बीएसएफ के अधिकारियों का छाया चित्र

कानपुर, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । महिला सशक्तिकरण और गंगा नदी के संरक्षण अभियान न केवल महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि यह गंगा नदी की सफाई और सुरक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह बात मंगलवार को बोट क्लब अथवा अटल घाट पर सीमा सुरक्षा बल एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के 53 दिवसीय कार्यक्रम शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त कानपुर नगर अखिल कुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि यह अभियान गंगा नदी के किनारे से लेकर गंगासागर तक 53 दिनों तक चलेगा और इस दौरान अभियान का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, नदी संरक्षण, और स्वच्छ गंगा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर जागरुकता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों को नदी की सफाई और गंगा नदी के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। अभियान का एक हिस्सा गंगा घाट पर राफ्टिंग का होगा, जहां महिलाएं इस अभियान में हिस्सा लेंगी। इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी कानपुर, पुलिस उपायुक्त यातायात व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top