HEADLINES

आकाश आनंद को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया करना चाहिए ज्वॉइन – रामदास आठवले

पत्रकारों से वार्ता करते रामदास आठवले (फोटो)

लखनऊ, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने लखनऊ में पत्रकार वार्ता में कहा कि आकाश आनंद को जिसे बसपा की अध्यक्ष मायावती ने उत्तराधिकारी बनाया था। आकाश आनंद जो उनके भाई का लड़का है, उसे मायावती ने सभी दायित्व से मुक्त कर के पार्टी से निकाल दिया है। बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए आकाश आनंद को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ज्वॉइन करना चाहिए।

रामदास आठवले ने कहा कि बसपा की मायावती ने बाबा साहब का नाम तो लिया, लेकिन उनके सिद्धांतों को अपनाया नहीं। बाबा साहब ने सभी को लेकर चलने का काम किया था। बसपा ने केवल एक जाति तक ही खुद को सीमित रखा। दूसरी जातियों का विरोध किया, तभी सर्वजन सुखाय का नारा दिया था। जिला पंचायत चुनाव में अपनी बात रखने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया चुनाव मैदान में उतरेगी। गांव-गांव तक अपनी पार्टी की पकड़ बनाने के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर रहा हूँ।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top