चंडीगढ़, 2 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने दावा किया है कि पार्टी द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान के तहत अब तक 26 लाख लोग पार्टी के सदस्य बन चुके हैं।
अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने बताया कि जिला और राज्य प्रतिनिधियों के चुनाव की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों को नियुक्त करने और सर्कल प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का भी फैसला लिया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने अमृतसर में 26 जनवरी को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने के मामले में उचित कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि इससे समुदाय में बंटवारा डालने वाले तत्वों को बढ़ावा मिला है तथा इसके परिणामस्वरूप फिल्लौर में बाबा साहेब की मूर्ति के सुरक्षात्मक कांच के आवरण को नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि अकाली दल का कहना है कि ये तोड़फोड़ की घटनाएं पंजाब की शांति को बिगाड़ने की गहरी साजिश का हिस्सा है। पार्टी इस तरह की कायरतापूर्ण हरकतों की निंदा करती है और पंजाबियों से शांति बनाए रखने की अपील करती है एवं पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है। डाॅ. चीमा ने राज्य सरकार द्वारा बदलाखोरी की भावना से अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा वापिस लेने की बात करते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से सरकार की शीर्ष लीडरशीप को खत्म करने के लिए परिस्थितियां बनाने की साजिश उजागर हो गई है। चीमा ने कहा कि मजीठिया के साथ कोई घटना हुई तो पंजाब सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
