अजमेर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान के अजमेर जिले के मूल निवासी और वर्तमान में त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में उप कमानडेंट पद पर कार्यरत रोहित चौधरी को चौथी बार डायरेक्टर जनरल (डीजी) प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान रोहित चौधरी को राजस्थान में विधानसभा और लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रदान किया गया है। इससे पहले, एनएसजी में सेवा के दौरान 2016 में पठानकोट आतंकवादी हमले को नाकाम करने के लिए भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। रोहित चौधरी ने बम डिस्पोजल स्कॉड कोर्स में शीर्ष स्थान प्राप्त कर अपनी दक्षता साबित की थी, जिसके लिए उन्हें अलग से सराहा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष