RAJASTHAN

अजमेर उर्स: सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में होगा पाकिस्तानी जायरीन का अस्थाई आवास 

सेंट्रल गल्र्स स्कूल में होगा अस्थाई आवास, एसपी लिया व्यवस्थाओं का जायजा

पाकिस्तानी जायरीन जत्था सोमवार को पहुंचेगा अजमेर

अजमेर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत पाकिस्तान तीर्थ यात्रा समझौता 1974 के तहत एक सौ पांच सदस्यीय पाकिस्तानी जायरीन अजमेर में चल रहे ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चि​श्ती के 813वें सालाना उर्स में भाग लेने साेमवार काे आ रहे हैं। सोमवार को ख्वाजा साहब के सालाना उर्स की छठी शरीफ एवं छोटे कुल की रस्म होगी।

सेवा निवृत्त आरएएस अधिकारी सुरेश सिंधी ने बताया कि उर्स मेला-2025 में भाग लेने वाले पाकिस्तानी जायरीन जत्था सोमवार को अजमेर पहुंचेगा। जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण व्यवस्थाएं अंजाम दी गई हैं। जायरीन के लिए ठहरने, स्नान करने, विश्राम करने, चिकित्सा एवं सूचना सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। एडीए के तहसीलदार ओम लखावत ने बताया कि पाकिस्तान जायरीन की व्यवस्थाएं अंतिम दौर में हैं। करीब 105 जायरीन जत्थे के आने की संभावना है। उसी के अनुसार तमाम इंतजाम किए गए हैं। जायरीन को चौबीस घंटे गर्म पानी की सुविधा उपलब्ध हो। सर्दियों को देखते हुए भी पुख्ता व्यवस्थाएं की गई। इसके अलावा पुलिस और खुफिया एंजेंसियां अपने स्तर पर सक्रिय हैं। पाक जायरीन को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन पर 600 से अधिक सुरक्षा बल को निगरानी पर रखा गया है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा सख्त की गई है। पाकिस्तानी जायरीन 10 जनवरी को अजमेर से पुन: पाकिस्तान के लिए यहां से प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने भी सेंट्रल गल्र्स स्कूल पहुंचकर जायरीन की ठहरने की व्यवस्थाओं व सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स-2025 में सम्मिलित होने वाले पाकिस्तानी जायरीन को केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी में ही ठहराया जाता रहा है इस बार भी वहीं पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया है। पाकिस्तानी जायरीन को ठहरने तथा जियारत आदि की समस्त व्यवस्थाओं के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त भरतराज गुर्जर को सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ऐजाज अहमद को अतिरिक्त सम्पर्क अधिकारी एवं तहसीलदार ओम सिंह लखावत को सहायक सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top