अजमेर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अजमेर रेल संग्रहालय में लगातार पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। लोग दूर दूर से इसे देखने आते है। अजमेर मंडल की महान ऐतिहासिक विरासत को और संरक्षित करने व आमजन को भारतीय रेल की समृद्ध विरासत से परिचित करवाने के लिये रेलवे द्वारा अजमेर में नसीराबाद रोड पर स्थित रेल संग्रहालय, सभी उम्र के लोगों के लिए एक प्रमुख पर्यटन आकर्षण का केंद्र है। यह भारतीय रेलवे के इतिहास और विरासत का जीवंत प्रमाण है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक बी सी एस चौधरी के अनुसार यह संग्रहालय लगभग साेलह हजार वर्ग मीटर के परिसर में बना है, जिसमें स्थिर और कार्यशील मॉडल, सिंगलिंग उपकरण, ब्लॉक उपकरण, ट्रैक, ट्रैक फिटिंग, ऐतिहासिक ग्रंथ और तस्वीरों के साथ इसकी इनडोर गैलरी में रेलवे की कई विरासत कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। संग्रहालय में मीटर गेज ट्रैक वाली एक टॉय ट्रेन है, जो परिसर मे स्थित बगीचे, तालाब और सुरंग से होकर गुजरती है। संग्रहालय में विभिन्न कोच, सैलून, वैगन और क्रेन की एक ओपन-एयर गैलरी भी प्रदर्शित की गई है। परिसर में एक सिने-थिएटर है, जहां एतिहासिक पृष्ठभूमि की विडिओ क्लिप्स दिखाई जाती है ।
गत चार मार्च 2019 को तत्कालीन सांसद राज्यसभा भूपेंद्र यादव के द्वारा इस रेल म्यूजियम का शुभारम्भ किया गया था। रेल संग्रहालय को और भी उन्नत बनाते हुए 24 जून 2021 से आमजन के अवलोकन के लिए खोल दिया गया । हाल ही मे रेल संग्रहालय में 5 सितंबर 2024 को कैंटीन शुरू की गई है, जहाँ सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ उपलब्ध है। गेम जोन की सुविधा भी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / संतोष