![कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//03/569ddd77eab0a499d13e9cfbf85df687_1888572256.jpg)
सीतापुर,3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दुराचार के आरोपी सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर से आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जिला कारागार में भेंट करेंगे।
सोमवार अजय राय लखनऊ से चलकर सीधे सीतापुर जेल में पहुंचेंगे जहां सांसद राकेश राठौर से उनकी मुलाकात होने का समय निर्धारित किया गया है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज दोपहर के बाद जेल में पार्टी सांसद से भेंट करेंगे। चर्चा है कि अजय राय इस मामले पर सांसद राकेश राठौर का पक्ष जानेगें।
जानकारी हो कि सीतापुर में एक महिला ने कांग्रेस सांसद के ऊपर बालात्कार करने एवं विवाह का झांसा देकर धोखा देने का आरोप लगाया था। उसके बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर उनके खिलाफ 17 जनवरी को दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज हो गई थी।
उसके बाद से कई दिनों की फरारी के बाद सांसद हाई कोर्ट में पहुंचे थे वहां से उन्हें जब कोई राहत नहीं मिली तब उन्हें दूसरे दिन सीतापुर में अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
तब से सांसद सीतापुर जेल में बंद है।
कई दिनों से बंद सांसद राकेश राठौर से मुलाकात के नाम पर कांग्रेस पार्टी के कई नेता कन्नी काट रहे थे लेकिन आज सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा जेल में मुलाकात करने का कार्यक्रम आने से कांग्रेस पार्टी के नेताओं में राजनैतिक हलचल देखी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)