HEADLINES

राफेल के माॅडल पर नीबू मिर्च लटकाकर बयान देने के मामले में अजय राय पर मुकदमा

अजय राय

वाराणसी, 8 मई (Udaipur Kiran) । युद्धक विमान राफेल के प्रतीकात्मक मॉडल पर नीबू-मिर्च लटकाकर बयान देने के मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह केस राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने दर्ज कराया है।

नगर के छावनी क्षेत्र के निवासी राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने चेतगंज थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि अजय राय ने राफेल विमान को खिलौने के रूप में प्रस्तुत कर उस पर नीबू-मिर्च लटका कर सार्वजनिक मंच पर भारतीय सेना का उपहास किया है। यह भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने की मंशा से राष्ट्रद्रोह जैसा अपराध है। गुप्ता ने आरोप लगाया कि अजय राय का यह बयान पाकिस्तान की मीडिया में प्रमुखता से दिखाया गया। इससे यह कृत्य राष्ट्रद्रोह, साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने, अफवाह फैलाने और आईटी अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। इस प्रकार की गतिविधियां न केवल भारतीय सेना का मनोबल गिराने का कुप्रयास था बल्कि शत्रु राष्ट्र पाकिस्तान का भी मनोबल बढ़ाने वाला व राष्ट्रविरोधी वातावरण को बढ़ावा देने का कुप्रयास था। चेतगंज थाना प्रभारी ने इस मामले में अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के पिछले दिनों युद्धक विमान राफेल के मॉडल को दिखाते हुए दिए गए बयान को पाकिस्तान की मीडिया में खूब दिखाया गया। उसे लेकर सोशल मीडिया पर भी अजय राय काफी ट्रोल किए गए। आम जनमानस में अजय राय के उक्त बयान को राफेल और सेना का मखौल उड़ाने के रूप में लिया गया। खास कर भारतीय जनता पार्टी ने अजय राय की कड़े शब्दों में निंदा की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top