Uttar Pradesh

प्रदेश में पुलिस बेलगाम होकर कर रही है अत्याचार : अजय राय

मीडिया से बातचीत करते अजय राय

कानपुर, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों और कमियों को छुपा रही है, क्योंकि वह अपने सभी मुद्दों पर फेल रही है। जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए धर्म की राजनीति की जा रही है। प्रदेश की पुलिस बेलगाम होकर अत्याचार कर रही है। राजधानी दिल्ली में कांग्रेस तेजी से आगे बढ़ रही है। यह बातें रविवार को कानपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कही।

कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलित समाज के लोगों को आज भी उनका अधिकार नहीं मिल रहा है। सरकार केवल धर्म की राजनीति कर प्रदेश की जनता को बहकाने का काम करती है। कानपुर के व्यापारी सरकार की इन नीतियों से काफी परेशान है। वही वृंदावन में मुस्लिम समुदाय के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात पर कहा कि इस देश में रहने वाला हर एक व्यक्ति हिंदुस्तानी है फिर चाहे वह किसी भी धर्म का हो।

आगे उन्होंने महाकुंभ को लेकर कहा कि देश में जहां-जहां पर अमृत वर्षा हुई है। वहां पर कुंभ स्नान किया जाता है लेकिन सरकार ने इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है। इसीलिए यह कार्यक्रम पूरी तरह से फेल साबित हुआ है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top