Haryana

गुरुग्राम: कला क्षेत्र में नाम बनाने के इच्छुक सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का मार्गर्शन करें: अजय कुमार 

फोटो नंबर-05: गुरुग्राम में कला ग्राम सोसायटी फॉर आर्ट एजुकेशन इन गुरुग्राम की बैठक लेते डीसी अजय कुमार।

-डीसी की अध्यक्षता में कलाग्राम सोसाइटी की हुई बैठक

गुरुग्राम, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन द्वारा हरियाणा प्रदेश की संस्कृति व कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई कला ग्राम सोसायटी फॉर आर्ट एजुकेशन इन गुरुग्राम के सदस्यों की डीसी अजय कुमार ने सोमवार को बैठक ली। बैठक में सीटीएम एवं सोसायटी के सचिव कुंवर आदित्य विक्रम व कलाग्राम सोसाइटी की निदेशक शिखा गुप्ता ने डीसी को कलाग्राम द्वारा पूर्व में आयोजित की गतिविधियों से अवगत कराया। आगामी गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में डीसी अजय कुमार ने कहा कि गुरुग्राम जिला में हरियाणा की सांस्कृतिक विधाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से गठित कलाग्राम सोसायटी ने अपनी कार्यशैली से कलाप्रेमियों के बीच एक महती जगह बनाई है। ऐसे में सोसायटी के कार्यक्षेत्र को विस्तार देते हुए एक नई पहल के तहत इसमें सरकारी स्कूल के ऐसे विद्यार्थी जो कला क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक हैं, उन्हें संस्था के साथ जोड़ा जाए। डीसी ने कहा कि संस्था के साथ जुड़े कला के विशिष्ट नायकों के दिशा निर्देशन में उन्हें उचित मार्गदर्शन मिलेगा तो निश्चित रूप से उनके जीवन मे यह एक सार्थक बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि कलाग्राम सोसाइटी शास्त्रीय संगीत को भी बढ़ावा दे।

उन्होंने बताया कि इस पहल के माध्यम से लोगों को कला से सीधे जुडऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैठक में इस पहल को निर्धारित लक्ष्यों तक ले जाने के लिए संबंधित विभागों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए। उन्होंने कहा कि अच्छे सुझावों का जिला प्रशासन सम्मान करता है और इन्हें अवश्य शामिल किया जाएगा। बैठक में कला के अलग-अलग स्वरूपों को एक मंच पर लाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा कला ग्राम द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को और बेहतर बनाने संबंधी सुझाव भी दिए गए। इस दौरान नगर निगम गुरुग्राम से लेखाधिकारी विजय सिंह, डीआईपीआरओ मूर्ति, डीएसडी कॉलेज से डॉ. मीनाक्षी पांडे, डिप्टी डीईओ डॉ. अंशु सिंगला, शिल्पा सोनल, विनीता जैरथ, सहित जिला खेल विभाग, रेड क्रॉस सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top