Uttar Pradesh

गवर्नर अवार्ड कैंम्प में परीक्षक बने अजय गुप्ता बजरंगी

गोंडा में आयोजित है गवर्नर अवार्ड कैंम्प*
गोंडा में आयोजित है गवर्नर अवार्ड कैंम्प*
गोंडा में आयोजित है गवर्नर अवार्ड कैंम्प*

गोरखपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । प्रदेश मुख्यालय लखनऊ के दिशा निर्देशन में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश़ के कार्यवाहक प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी ने आगामी 5मई से 9 मई तक देवीपाटन मंडल में गोंडा जनपद स्थित मनकापुर में आयोजित स्काउट-गाइड के पंचदिवसीय गवर्नर अवार्ड टेस्टिंग कैंप में गोरखपुर के सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट अजय गुप्ता बजरंगी को परीक्षक नियुक्त किया है,इस आशय का पत्र प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ द्वारा अजय बजरंगी को प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें मनकापुर स्थित फात्मा इंटर कॉलेज में बतौर परीक्षक स्काउट गाइड बच्चों का टेस्ट लेने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

निर्देश के क्रम में अजय बजरंगी बतौर परीक्षक अपनी सेवा देने के लिए 4 मई को प्रस्थान करेंगे। इस निमित उन्होंने प्रदेश संस्था के पदाधिकारियों के प्रति धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया है। परीक्षक नियुक्त किए जाने पर राज्य मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार, प्रदेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट हीरालाल यादव, प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी, प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड रविंन्दर सोखी, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सितारा त्यागी, गोरखपुर/ देवीपाटन मंडल के एएसओसी राकेश कुमार सैनी,गोरखपुर के जिला मुख्यायुक्त रामजन्म सिंह, स्काउट कमिश्नर डॉक्टर दिनेश मणि त्रिपाठी,एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर ज्ञानेंद्र ओझा,गाइड कमिश्नर विनीता,कब कमिश्नर राम आशीष,सचिव रंजना राय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अजय सिंह, प्रशिक्षण आयुक्त गाइड प्रतिमा शुक्ला,जिला संगठन आयुक्त स्काउट शशांक पांडे ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई और दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करने की शुभकामना दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top