
इन दिनों अजय देवगन अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘रेड 2’ की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं। 1 मई को रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब इसे ब्लॉकबस्टर का दर्जा भी मिल चुका है। ‘रेड 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और फिल्म की कमाई तेजी से 100 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। फिल्म का जादू आठवें दिन भी बरकरार रहा।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘रेड 2’ ने अपनी रिलीज के आठवें दिन, यानी पहले गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 5.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का घरेलू कुल कलेक्शन 95.65 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ‘रेड 2’ ने धूम मचा रखी है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 120 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। इस रफ्तार को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि फिलहाल ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस से हटना मुश्किल नजर आ रहा है।
फिल्म ‘रेड 2’ का निर्देशन अनुभवी निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने किया है, जबकि इसके निर्माता भूषण कुमार हैं। इस पावरफुल थ्रिलर में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर उनकी पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में रितेश देशमुख ने खलनायक दादा भाई की भूमिका निभाई है। इसके अलावा रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने भी फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी से जान फूंकी है। ‘रेड 2’ साल 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। मूल फिल्म को अब जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
