धमतरी, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) ।डा शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर के मैदान में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ पांच नवंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने किया। यहां लगे सभी सरकारी विभागों के स्टाल का उन्होंने निरीक्षण किया और कार्यक्रम की सराहना भी की।
राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्थापना के 24 साल हो गए हैं। इस युवा राज्य को नई ऊर्जा और दिशा दिखाने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार कर रही है। स्वतंत्र भारत में जितने भी प्रदेश बने हैं, उनमें से छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जिसके लिए किसी तरह का आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि श्री वाजपेई के सपनों का छत्तीसगढ़ बनकर आज तैयार हो गया है। धमतरी जिला विकास की राह में दिनों दिन अग्रसर हो रहा है। आने वाले दिनों में धमतरी जिले में बड़ी रेल लाईन, भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे सड़क के माध्यम से पांच घंटे में ही विशाखापटट्नम पहुंचा जा सकता है। यह सब संभव हुआ अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयास से। उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी जिलों में कालेजों की संख्या बढ़ गई। वहीं आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक धमतरी रंजना साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने भी संबोधित किया। सीईओ जिला पंचायत ने जिले की प्रगति प्रतिवेदन का पाठन किया। इस अवसर पर मंच में जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, हर्षद मेहता, डीएफओ कृष्ण जाधव, समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा