Jammu & Kashmir

अजंता स्पोर्ट्स जम्मू ने सिंह क्रिकेट क्लब अखनूर को हराकर जीता अंडर-16 क्रिकेट मैच

अजंता स्पोर्ट्स जम्मू ने सिंह क्रिकेट क्लब अखनूर को हराकर जीता अंडर-16 क्रिकेट मैच

जम्मू, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अजंता स्पोर्ट्स क्लब, जम्मू और सिंह क्रिकेट क्लब अखनूर (अंडर-16) के बीच एक रोमांचक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें युवा खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। मैच का उद्घाटन प्रतिष्ठित अतिथियों ने किया जिनमें राकेश मल्होत्रा (मैनेजिंग डायरेक्टर, शुभतिलक हॉस्पिटल और पूर्व पार्षद), दीपेश सिंह (पूर्व नगर अध्यक्ष), अतुल सूदन और शाम सिंह लंगेह (जोनल हेड, दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड ऑफ इंडिया) शामिल थे।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राकेश मल्होत्रा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा युवा पीढ़ी के लिए खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व जैसे गुणों को भी विकसित करता है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और भविष्य में उच्च स्तर पर खेलने का अवसर मिलता है।

टॉस सिंह क्रिकेट क्लब अखनूर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अजंता स्पोर्ट्स क्लब ने 157 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया, जिसमें पेहलाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 74 रन बनाए। कनिष्क ने 16 रन का योगदान दिया। सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से जतिन, स्माइली और गौतम ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए, सिंह क्रिकेट क्लब अखनूर 114 रनों पर ही सिमट गया। टीम के लिए आकाश ने 42 रन बनाए और शीर्ष स्कोरर रहे। अजंता स्पोर्ट्स के रेहान ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अजंता स्पोर्ट्स जम्मू ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया। पेहलाज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन (74 नाबाद) के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top