नई दिल्ली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । एयरपोर्ट पुलिस ने फर्जीवाड़ा में फरार चल रहे एक एजेंट को उप्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान परमवीर सिंह के रूप में हुई है, यह पीलीभीत उप्र का रहने वाला है। इस एजेंट की तलाश पुलिस टीम काफी समय से कर रही थी। एयरपोर्ट डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि 18 जून को एयरपोर्ट पर कागजात की जांच के दौरान 24 साल के गुरुसेवक को और बाद में उसकी पत्नी अर्चना कौर को पकड़ा था। इस मामले में एजेंट ने गुरसेवक का नाम बदलकर रशविंदर सिंह रखकर पासपोर्ट तैयार किया था और उसकी पत्नी का नाम बदलकर हरजीत कौर कर दिया था। लेकिन आईजीआई एयरपोर्ट पर जांच के दौरान गुरसेवक के फर्जीवाड़ा का पता चला। इस मामले में उसको और उसकी पत्नी को भी पकड़ा गया था। जिसमें पुलिस ने जगजीत सिंह उर्फ जग्गी और गुरमुख सिंह को गिरफ्तार किया। फिर उनसे पूछताछ हुई तो परमवीर सिंह के बारे में पता चला। जिसे पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दबोच लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी