WORLD

दिल्ली से काठमांडू आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

काठमांडू हवाईअड्डे पर एयर इंडिया का विमान

काठमांडू, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली से काठमांडू आ रहे एअर इंडिया के विमान को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यहां उतार कर विमान की जांच की गई।हालांकि, अच्छी बात यह रही कि पिछली बार की तरह इस बार भी जांच पड़ताल के बाद यह सूचना महज अफवाह ही साबित हुई।

दिल्ली से काठमांडू की तरफ आ रहे एअर इंडिया की फ्लाइट एआई 215 के काठमांडू में उतरने से पहले ही इसमें बम होने की सूचना मिली। पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्ली से काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल के एअर ट्रैफिक कंट्रोल रूम में फोन कर फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई थी। काठमांडू की पुलिस प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) किरण बज्राचार्य ने बताया कि बम होने की सूचना के बाद तत्काल नेपाली सेना की बम डिस्पोजल यूनिट से पूरे विमान की जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि बम की सूचना लगातार अफवाह होने के बावजूद पूरे प्रोटोकॉल के साथ जांच की गई।

काठमांडू विमानस्थल के प्रवक्ता तेज बहादुर पौडेल ने कहा कि विमान के यहां उतरने के साथ ही पहले यात्रियों को विमान से उतार कर उनकी पूरी जांच की गई। इसके बाद हैंड लगेज और कार्गो में आए सामनों की जांच हुई। पौडेल ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने विमान के हर कोने की जांच करने के बाद ही दुबारा इस विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी है। समाचार लिखे जाने तक दिल्ली जाने के लिए इस विमान में यात्रियों को बिठाकर उड़ान की तैयारी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top