HEADLINES

बाड़मेर में वायु सेना का मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, जांच के आदेश

मिग 29

नई दिल्ली, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के उतरलाई एयरबेस से उड़ान भरने के बाद भारतीय वायु सेना का मिग-29 लड़ाकू विमान सोमवार देर रात को बाडमेर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

वायु सेना ने एक बयान में बताया कि भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 विमान राजस्थान के बाड़मेर के पास रात्रि उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बाड़मेर सेक्टर में एक नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान मिग-29 में एक गंभीर तकनीकी खराबी आई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran)

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top