
उत्तरकाशी, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
: सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण जिले की चिन्यालीसौड़़ हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना का चार दिवसीय अभ्यास शुरू हो गया है। बुधवार को चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायु सेना का
आगरा एयरबेस से एएन-32 विमान उड़ान भरकर सुबह 11 बजे चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास करीब 12 बजे तक जारी रहा।अभ्यास के बाद वायुसेना का यह विमान आगरा एयरबेस लौट गया, अभ्यास 26 अप्रैल तक चलेगा।
गौरतलब हो कि उत्तरकाशी की सीमा चीन सीमा से सटी हुई है।
इधर भारतीय वायु सेना के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर पवन ने बताया कि 4 दिवसीय अभ्यास के तहत बुधवार को वायुसेना के
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना समय-समय पर अभ्यास करती रहती है, जिसमें पायलटों को लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास कराया जाता है। अब तक वायुसेना यहां एएन-32 सहित डोर्नियर, हरक्यूलिस, एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर, चिनूक हेलिकॉप्टर, एमआई 17 और अपाचे आदि को उतारा चुकी है।
भारतीय वायुसेना के लिए अहम है ये एयरक्राफ्ट
उत्तरकाशी : एनटोनोव एएन-32 दो इंजन वाला टर्बोप्रोप मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है। ये एयरक्राफ्ट रूसी विमान एएन-26 का आधुनिक वर्जन है। इस विमान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सझम है।
एएन-32 एयरक्राफ्ट की खासियत ये है कि यह 55 डिग्री सेल्सियत तापमान में भी उड़ान भर सकता है। ये विमान करीब 14,800 फीट यानि 4,500 मीटर की ऊंचाई से आवाजाही करने में सझम है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
