Uttar Pradesh

एयर कमोडोर मनीष सिन्हा ने संभाली वायु सेना स्टेशन बमरौली की कमान

एयर कमोडोर

प्रयागराज, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran) । एयर कमोडोर मनीष सिन्हा ने वायु सेना स्टेशन बमरौली की कमान संभाल लिया है। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगखेडकर ने गुरूवार को दी। उन्होंने बताया कि 21 जून 1993 को कमीशन, एयर कमोडोर मनीष सिन्हा एक हेलीकॉप्टर पायलट और एक योग्य फ्लाइंग प्रशिक्षक है। उनके पास चेतक, एएलएच और मिग 21 टी-77 पर लगभग 4050 घंटे का उड़ान का अनुभव है। वह नेशनल डिफेंस एकेडमी, खडकवासला, पुणे के पूर्व छात्र हैं।

उन्होंने आगे बताया कि मनीष सिन्हा भारत और विदेशों में विभिन्न ऑपरेशनल और स्टाफ नियुक्तियों पर कार्यरत रहे हैं। जिसमें सूडान में यूनाइटेड नेशन पीस कीपिंग मिशन के लिए प्रतिनियुक्ति शामिल है और मॉरीशस में भारतीय वायु सेना प्रशिक्षण टीम का नेतृत्व किया है। उन्होंने पश्चिम में एक फ्रंटलाइन हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन और पूर्व में एक एयरबेस की कमान संभाली है। उनकी पिछली नियुक्ति मुख्यालय आईडीएस में रही है, जहां उन्होंने रक्षा सेवाओं में एकीकृत संचालन में बेहद योगदान दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top