Bihar

एआईएमआईएम गरीब पार्टी है इसलिए कोई नहीं करता गठबंधनः अख्तरुल ईमान

एआईएमआईएम गरीब पार्टी है इसलिए कोई नहीं करता गठबंधनः अख्तरुल ईमान

किशनगंज,31अगस्त (Udaipur Kiran) । एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टी की ओर से तैयारी की जा रही है। चार सीटों पर उप चुनाव होना है उसको लेकर भी दौरा किया जा रहा है। किसी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोग गरीब है इसलिए कोई भी गठबंधन नहीं करना चाहता है। हालांकि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले किसी ना किसी पार्टी से गठबंधन होगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार में चल रहे जमीन का सर्वे को लेकर कहा कि यह तरीका बिल्कुल भी ठीक नहीं है। जमीन का सर्वे कराने के लिए रुपए देने पड़ रह रहे है। इसके लिए लोग अपनी जमीन, जेवर और घर तक बेचने को मजबूर है। सभी लोग किसी तरह अपनी जमीन को बचाना चाहते है। विधायक ने आगे कहा कि जमीन के म्यूटेशन के नाम पर कर्मचारी ने लूट मचाया हुआ है। हर म्यूटेशन के नाम पर 10 से 20 हजार रुपए लिए जा रहे है। सरकारी व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है। बिना घूस दिए कोई काम नहीं हो रहा है। इस तरह से अगर जमीन सर्वे कराया जाता रहा तो अपनी-अपनी जमीन बचाने के लिए लोग एक दूसरे के खिलाफ हथियार तक निकाल लेंगे। हालात इतने खराब हो सकते है कि लोग एक दूसरे को मारने काटने को मजबूर हो जाएंगे। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि सर्वे का काम रोक दीजिए। इससे पहले म्यूटेशन का काम कीजिए, नहीं तो बिहार में बंदूक चलने लगेंगे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top