HEADLINES

एआईआईए ने 9वें आयुर्वेद दिवस के तहत देश भर में एक महीने की खास मुहिम शुरू की

प्रतापराव जाधव प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश में 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने एक महीने चलने वाले अभियान की शुरुआत की। इस बार 9वें आयुर्वेद दिवस की थीम वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार रखा गया है।

शुक्रवार को केंद्रीय आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने आयुष भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में 9वें आयुर्वेद दिवस की थीम वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार की घोषणा की। इस वर्ष आयुर्वेद दिवस 29 अक्टूबर को है और मुख्य कार्यक्रम अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में आयोजित किया जाएगा।

प्रताप राव जाधव ने कहा कि यह विषय विभिन्न नवीन अभ्यास समाधानों के माध्यम से वैश्विक स्वास्थ्य प्रणाली में आयुर्वेद के योगदान की क्षमता को रेखांकित करता है। भारतीय पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली के मुख्य घटक के रूप में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार को सुविधाजनक बनाने के लिए एआईआईए ने एक महीने तक चलने वाला अभियान भी शुरू किया है, जिसमें पूरे देश में होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top