Gujarat

अहमदाबाद के नारोल फैक्टरी गैस रिसाव मामले में मालिक गिरफ्तार 

फैक्ट्री मालिक विनोद अग्रवाल को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।

-मामले में दो लोगों की हुई थी मौत और 6 लोग हुए हैं घायल

अहमदाबाद, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद के नारोल क्षेत्र के देवी सिंथेटिक प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में रविवार को हुए हादसे को लेकर नारोल पुलिस ने फैक्टरी मालिक और सुपरवाइजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें फैक्टरी मालिक विनोद अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बीमारी की वजह से सुपरवाइजर मंगलसिंह राजपुरोहित को नहीं पकड़ा गया है। इसकी पुष्टि एसीपी के. डिवीजन ने की। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी और 6 लोग घायल हुए थे। इनमें से 4 लोथाें की हालत गंभीर है, जाे जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

नारोल पुलिस ने देवी सिंथेटिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक विनोद अग्रवाल और फैक्टरी सुपरवाइजर मंगल सिंह राजपुरोहित के विरुद्ध बीएनए एक्ट की धारा 105 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। एसीपी के. डिवीजन युवराज सिंह गोहिल ने बताया कि समग्र घटना में मृतकों के परिजनों व घायलों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए अलग-अलग सरकारी विभागों के जरिए रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें एफएसएल, जीपीसीबी, इंडस्ट्रियल सेफ्टी का ऑडिट एंड इनफेक्शन रिपोर्ट, फायर डिपार्टमेंट का रिपोर्ट, नोबेल मैनेजमेंट जिसके माध्यम से केमिकल मंगाया गया था आदि शामिल हैं।

फैक्टरी मालिक और सुपरवाइजर पर आरोप है कि वे कर्मचारियों को सेफ्टी के संबंध में किसी तरह का संसाधन नहीं देते थे। कर्मचारियों के सेफ्टी साधन मांगने पर उन्हें नौकरी छोड़कर जाने को कहा जाता था। दूसरी ओर गुजरात पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (जीपीसीबी) ने फैक्टरी को तत्काल बंद करने को लेकर नोटिस दिया है। साथ ही कंपनी पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा कंपनी का पानी और बिजली भी काटने का संबंधित विभाग को जानकारी दी गई है। यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी में न्यूट्रलाइजेशन के लिए इस्तेमाल में लेने वाले स्पेंड एसिड की मंजूरी नहीं थी, इसके बावजूद एसिड का टैंकर कंपनी में लाया जाता था।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top