Gujarat

अहमदाबादः विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ जहरीली दवा पी

मृतक विवाहिता की फाइल फोटो
ओढव थाना

-महिला समेत दो की मौत, 2 बच्चियों की हालत गंभीर

अहमदाबाद, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद के ओढ़व क्षेत्र में विवाहिता ने अपने तीन बच्चों के साथ जहरीली दवा पी ली। दवा पीने के बाद चारों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां विवाहिता और एक बच्चे की मौत हो गई। दो बच्चियों का गंभीर अवस्था में इलाज किया जा रहा है। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है। ओढ़व पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार शहर के ओढ़व क्षेत्र में विवाहिता कृपा पंचाल अपने पति, एक पुत्र व्रज और दो पुत्रियों मेश्वा और दिव्या के साथ रहती है। गुरुवार सुबह विवाहिता ने तीनों बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहरीली दवा मिलाकर पिला दी। बाद में विवहिता ने खुद भी जहरीली दवा मिली कोल्ड ड्रिंक पी ली। सभी को उल्टियां होने लगी। इसके बाद सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में महिला कृपा पंचाल और 2 साल के पुत्र व्रज की मौत हो गई। दो बच्चियों का अभी इलाज किया जा रहा है।

पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। ओढव पुलिस के अनुसार घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। महिला ने मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। नोट में लिखा है कि वह जिंदगी से थक चुकी हैं और अपने बच्चों के साथ जिंदा नहीं रहना चाहती। इसलिए ऐसा कदम उठा रही हैं और इसके लिए कोई दूसरा जिम्मेदार नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top