



दमोह, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अहिल्याबाई का पूरा जीवन एक प्रेरणादायी जीवन है। उन्होंने एक रानी होते हुये भी राज कोष के धन का उपयोग अपने निजि जीवन के लिये नहीं किया, सिर्फ राष्द्र और समाज के लिये किया। यह बात भारतीय स्त्री शक्ति मध्य प्रदेश की उपाध्यक्ष प्रतिभा तिवारी ने कही। वे शुक्रवार को स्थानीय शासकीय कमला नेहरू महिला महाविघालय में उपस्थित छात्राओं को संबोधित कर रही थीं।
उन्होेने कहा कि अहिल्याबाई ने सती प्रथा की परिभाषा को बदला उन्होने अपना सब कुछ त्याग कर समाज और राष्द्र के लिये जीवन को समर्पित किया। उनका जीवन एक प्रेरणादायी जीवन है जिसका अनुसरण हम सबको करना चाहिये। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उपस्थित छात्राओं को चिंतन मनन करने मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंा वीणापाणी की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलन के साथ मुख्य वक्ता प्रतिभा तिवारी, शैलबाला बैरागी विभागध्यक्ष फैशन स्वामी विवेकानंद विश्वविघालय,डा.ममता सिंह विभागाध्यक्ष हिन्दी स्वामी विवेकानंद विश्वविघालय,पत्रकार हंसा वैष्णव, स्त्री रोग विशेषज्ञ मोनिका पालिवाल, सोनल राय सहित मंचासीन अतिथियों ने किया।
इस अवसर पर मोनिका पालीवाल ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं का अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना अति आवश्यक है उन्होने स्वाध्याय से जुडने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण एवं बीमारियों से बचाव के लिये भी परामर्श दिया गया। कार्यक्रम लगभग 2 घंटे से अधिक चला जिसमें काफी तादाद में छात्राओं की उपस्थिति रही। ज्ञात हो कि भारतीय स्त्री शक्ति बीएसएस के बेनर तले उक्त आयोजन किया जो पूरे देश में किये जा रहे है। जिसका प्रमुख उद्ेश्य शिक्षा,स्वास्थ्य,आर्थिक स्वालंबन,आत्म सम्मान एवं सामाजिक समरसता पर आधारित है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
