Uttrakhand

अहिल्याबाई होल्कर का सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में अमूल्य योगदान : ज्योति प्रसाद गैरोला

अहिल्याबाई होलकर जयंती समारोह

हरिद्वार, 25 मई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से रविवार को रुड़की में लोकमाता पुण्यश्लोक देवी अहिल्या बाई होलकर की 300 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर का धार्मिक,सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है।

इस मौके पर राज्यमंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि देवी अहिल्या बाई होलकर न केवल एक कुशल प्रशासिका थीं, बल्कि उन्होंने धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों में भी अमूल्य योगदान दिया।उनका जीवन आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि संगठन का उद्देश्य न केवल वर्तमान में सेवा कार्य करना है, बल्कि हमारे गौरवशाली इतिहास और महान विभूतियों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना भी है। नगर निगम मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर ललित मोहन अग्रवाल, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, शोभाराम प्रजापति, राजेंद्र पाल, भूषण पाल,सुशील त्यागी, देवी सिंह राणा, जिला महामंत्री अरविंद गौतम सहित अनेक गणमान्य नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता, महिला मोर्चा की सदस्याएं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top