Chhattisgarh

अपनी प्रजा को संतान की तरह मानने से लोकमाता कहलायी अहिल्याबाई होल्कर : दिनेश्वरी नेताम

कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के विद्यार्थी।

धमतरी, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के नगरी ब्लाॅक के हायर सेकेंडरी स्कूल देवपुर में साेमवार काे पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रि शताब्दी जन्म जयंती मनाई गई। आयोजन समिति खंड नगरी के द्वारा व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने कहा कि मालवा इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने लोक कल्याण और जनकल्याण के कार्य किए। नारी शक्ति की शिक्षा की शुरुआत आज से 300 साल पहले हो चुकी थी।

जल प्रबंधन के लिए कुआं, तालाबों का निर्माण करवाया। पर्यावरण के लिए फलदार छायादार पेड़ लगवाए, रोजगार के लिए महेश्वरी साड़ी उद्योग की शुरुआत पहले हो चुकी थी। उपाध्यक्ष हुमित लिमज़ा ने कहा कि आज भी वर्तमान में नारी समाज को कठिनाई से गुजरना पड़ रहा है। हमें उनको जागरूक करने की आवश्यकता है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी ने कहा कि साधारण परिवार की बेटी अत्यंत ही शिव भक्त और साहसी थी। अपने अदभुत प्रतिभा के कारण राजघराने की बहू बनी। अपने शासन काल मे सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया। पूरे भारत वर्ष के मंदिरों का जीर्णोद्धार, किया तालाब कुआं, बावड़ी, नदियों के घाटों का निर्माण करवाया। कार्यक्रम में समिति के जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, खंड अध्यक्ष आरएल देव, चित्रोत्पला साहित्य परिषद के अध्यक्ष प्रदीप जैन, खंड सचिव अधिवक्ता तुलसी राम साहू, चित्रांश नागवंशी, जन भागीदारी समिति के गंगा राम नेताम ग्राम पटेल हुलेश्वर नेताम,विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एस के ध्रुव, के एल गंजीर, टीआर अटल, टी ध्रुव, पूजा यादव उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top