व्यक्तित्व विकास में खेलों का काफी महत्व : डॉ. डीपी वत्स
हिसार, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर में हुई अंतरराज्यीय खेल प्रतियोगिताओं में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतरंज और वॉलीबॉल में स्वर्ण पदक हासिल करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके अलावा फुटबॉल में रजत और आर्म रैसलिंग में कांस्य पदक प्राप्त किया। इस प्रकार अग्रोहा मेडिकल के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में चार पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यार्थियों की उपलब्धि पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी व्यक्तित्व विकास में अपना महत्व है। शरीर को स्वस्थ रखने और व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए विद्यार्थियों को समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए।
पूर्व सांसद ने कहा कि चिकित्सा जगत में अनेकों ऐसे चिकित्सक हैं, जिन्होंने खेलों के क्षेत्र में भी अपना परचम बुलंद किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे व्यक्तियों से प्रेरणा लेकर जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर विजेता विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा, प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा, खेल इंचार्ज डॉ. मोनिका जैन आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर