धर्मशाला, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। 90 प्रतिशत हिमाचल ग्रामीण क्षेत्र में बसता है और गांव को आत्मनिर्भर बना कर ही प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। यह बात उन्होंने आज सोमवार को ज्वाली रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा की किसानों व पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि किसान व पशुपालकों के हाथ में पैसा पहुंचे इसीलिए भैंस व गाय के दूध के खरीद मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। इसके अलावा प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की व गेंहूँ को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है।
पशुपालकों से खरीदेंगे 3 रुपये प्रति किलो गोबर खाद
प्रो.चन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने दो साल के कार्यालय में अपनी पांच चुनावी गारंटियां पूरी की हैं। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को सरकार को बने दो साल पूरे होंगे और इस अवसर पर पशुपालकों से गोबर खाद खरीद की शुरुआत कर छट्टी गारंटी पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा की पशुपालकों से 3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर खाद खरीदी जाएगी जिससे उनकी आर्थिकी मजबूत होगी। उन्होंने कहा की ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बागवानी व सब्जी उत्पादन में जैविक खाद की अधिक मांग रहती है इसीलिए प्रदेश सरकार इन क्षेत्रों में 12 रुपये प्रति किलो तक के मूल्य पर इस खाद को बेचेगी जिससे सरकार को भी राजस्व आएगा ।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया