Uttar Pradesh

कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करें अधिकारी : कृषि मंत्री

फ़ोटो

बाराबंकी 22 नवंबर (Udaipur Kiran) ।कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बहुउ‌द्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति दनियालपुर एवं मुबारकपुर के साथ-साथ बी०एम० सेल्स, फुटकर उर्वरक बिक्री केन्द्र असेनी मोड़ गदिया तथा इफको केन्द्र नवीन मण्डी का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने इस दौरान उर्वरक की उपलब्धता व वितरण की जांच के साथ ही कृषकों से बिक्री मूल्य की जानकारी ली।

सूर्य प्रताप शाही ने जिले में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति दनियालपुर में 300 बोरी डी०ए०पी० उपलब्ध पायी । सचिव ने बताया कि कम्पनी से अभी एक्नॉलेजमेन्ट प्राप्त नहीं हुआ है। मंत्री ने तत्काल सम्बन्धित कम्पनी से एक्नॉलेजमेन्ट कराकर कृषकों में वितरण प्रारम्भ कराया गया।

सचिव ने बताया कि 35 कृषकों से 1647 कं० धान खरीद किया जा चुका है। सचिव द्वारा बताया गया कि 300 बोरी डी०ए०पी० प्राप्त हुई है, जिसका वितरण कृषकों में किया जा रहा है। मेसर्स बी०एम० सेल्स, फुटकर उर्वरक बिक्री केन्द्र असेनी मोड गदिया, बाराबंकी के बिक्री केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान विक्रेता द्वारा डी०ए०पी० का वितरण कृषकों में किया जा रहा था।

उपस्थित कृषकों से विक्रय मूल्य की जानकारी की गयी, कृषकों द्वारा निर्धारित मूल्य से उर्वरक प्राप्त होने के सम्बन्ध में बताया गया। विक्रेता द्वारा बताया गया कि उनके प्रतिष्ठान में कोरोमण्डल डी०ए०पी० 50 बोरी प्राप्त हुई है, जिसका वितरण किया जा रहा है। कृषि मंत्री द्वारा उपलब्ध स्टाक का पी०ओ०एस० मशीन के अनुसार मिलान कराया गया, जो ठीक पाया गया।

इफको केन्द्र नवीन मण्डी पर निरीक्षण के दौरान यूरिया एवं एन०पी०के० 20:20:0:13 उपलब्ध पायी गयी। क्षेत्र प्रबन्धक इफको से डी०ए०पी० की उपलब्धता के बारे में पूछा गया, जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि आज रैक प्राप्त हुई है तथा रैक से उनके केन्द्र हेतु डीएपी निकल चुकी है जो कि रास्ते में है। मंत्री जी द्वारा निर्देश दिया गया कि डीएपी प्राप्त होने पर कृषकों में उसका तत्काल वितरण सुनिश्चित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top