Chhattisgarh

कृषि मंत्री  नेताम ने रामानुजगंज नगर पालिका कार्यालय का किया शुभारंभ

कृषि मंत्री रामविचार नेताम नगर पालिका कार्यालय का शुभारंभ करते हुए

बलरामपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने साेमवार काे जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत नगरपालिका कार्यालय रामानुजगंज का फीता काट कर शुभारंभ किया। मंत्री नेताम ने क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामानुजगंज नगर पंचायत के रूप में जाना जाता था। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के परिणाम स्वरूप लंबे अरसे बाद इसे नगरपालिका क्षेत्र बनाया गया। उन्होंने रामानुजगंज को नगरपालिका बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

नेताम ने कहा कि नगरपालिका बनने से स्थानीय जनता को प्रशासनिक सुविधाएं और सेवाएं बेहतर तरीके से प्राप्त होंगी, जिससे विकास में गति मिलेगी। साथ ही रामानुजगंज नगरपालिका क्षेत्र बनने से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का भी दायित्व बनता है कि वे समाज में जन चेतना एवं सहभागिता का भाव जागृत कर नगरपालिका रामानुजगंज को बेहतर रूप में काम करने में सहयोग करें।

इस अवसर पर गणमान्य नागरिक अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवेंद्र प्रधान, जनपद सीईओ मनोज पैंकरा, नगर पालिका सीएमओ सहित बड़ी संख्या में आम जनता मौजूद रहे।

बलरामपुर रामानुजगंज प्रवास के दूसरे दिन कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा 16 करोड़ 39 लाख से भी अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया। उन्होंने रामानुजगंज गांधी मैदान में 123.10 लाख के 20 कार्यों का शिलान्यास एवं 331 लाख की राशि से 84 कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें खिलाड़ियों की सुविधा विस्तार हेतु लागत राशि 99.65 लाख का स्टेडियम निर्माण एवं अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न कार्य जिसकी लागत राशि 2 करोड़ 31लाख रुपये का कार्यों का लोकार्पण कार्य शामिल है। साथ मंत्री नेताम के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अंतर्गत 901.60 लाख रुपये की राशि से 28 हाट बाजार निर्माण, 283.60 लाख रुपये की लागत राशि से 5400 मीट्रिक टन गोदाम (महावीरगंज) में निर्माण कुल 1185.20 लाख की राशि के कार्य का भूमिपूजन किया गया।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top