Uttar Pradesh

कृषि मंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी के गांव बटेश्वर में किसान मेले का किया उद्घाटन

कृषिमंत्री

आगरा, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अटल बिहारी वाजपेयी जन्मदिन के अवसर पर उनके पैतृक गांव बटेश्वर में कृषि मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति में सुचिता का आजीवन पालन किया। विरोधियों के प्रति भी उन्होंने सदा उदारता का व्यवहार रखा। विकास के क्षेत्र में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत कर भारत के गांवों की सूरत बदल दी। अटल जी का राष्ट्र के प्रति योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।कृषि मंत्री ने कहा कि अटल जी ने पूरे विश्व में अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते थे, लेकिन जब भी राष्ट्र हित की बात आई वे झुके नहीं। पोखरण में परमाणु परीक्षण कराकर पूरे विश्व को अपनी रक्षा के लिए कुछ भी करने का सख्त संदेश दिया। कारगिल में पाकिस्तान ने छेड़ा तो सेना को कारगिल मुक्त कराने के लिए आदेश देने में कोई देर नहीं की और सेना का मनोबल बढ़ाते रहे।

कृषि मंत्री ने बुधवार को जनपद आगरा स्थित उनके पैतृक ग्राम बटेश्वर में आयोजित तीन दिवसीय विशाल कृषि मेले का शुभारंभ कर कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने 80 प्रतिशत अनुदान पर अनुमन्य फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु लाभार्थी कृषक उत्पादक संगठनों को ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी एवं स्कूली प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।

इस दौरान विधायक रानी पक्षालिका सिंह, विधायक छोटे लाल, पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top