HimachalPradesh

कृषि मंत्री ने नगरोटा सूरियां-लंज सड़क के नवीनीकरण कार्य का किया शुभारंभ

कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार सड़क के कार्य का शुभारंभ करते हुए।

धर्मशाला, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने शुक्रवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां में 10 करोड़ की लागत से 8.5 किलोमीटर लंबी नगरोटा सूरियां-लंज सड़क के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में बेहतर सड़कें ही विकास और समृद्धि का प्रतीक होती हैं। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए युद्ध स्तर पर सड़कों का निर्माण व उन्नयन कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई तीन के तहत ज्वाली में 76 करोड़ रुपये की लागत से 71 किलोमीटर लंबी 9 सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में बेहतर गुणवत्ता के लिए फुल डेप्थ रेक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक से बनी सड़कों की स्थायित्व अवधि 10 साल तक है और सड़क बनाने वाली कंपनी ही पांच साल तक सड़क की मेंटेनेंस करेंगी। उन्होंने कंपनी को गुणवत्ता के उच्च मानक बनाए रखने के साथ निर्धारित समय सीमा में सड़क का कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए।

प्रो.चन्द्र कुमार ने कहा कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए वे प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों के कार्यकाल में ही विधानसभा क्षेत्र में सड़कों,पुलों का जाल बिछाया गया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top