Gujarat

किसानों को डेढ़ माह में दिया 1372 कराेड़ का फसल मुआवजा: कृषि मंत्री

कृषि मंत्री राघवजी पटेल

अहमदाबाद, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि राज्य में इस साल भारी बारिश से फसलों को व्यापक क्षति पहुंचने पर राज्य सरकार ने किसानों को मुआवजा दिया है। महज डेढ़ महीने में राज्य के 7.15 लाख किसानों को 1372 करोड़ रुपये की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा कराया गया है। इससे किसानों की बड़ी राहत पहुंची है।

गुरुवार को कृषि मंत्री पटेल ने यहां बताया कि इस साल जुलाई, अगस्त और सितंबर में भारी बारिश के कारण किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा था। इस कठिन परिस्थिति में राज्य सरकार ने सर्वे करा कर प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों को दोबारा बुवाई करने के लिए तत्काल राशि चुकाने का वचन दिया था, जिसे पूरा कर किया गया। मंत्री पटेल ने कहा कि दो कृषि राहत पैकेज के तहत महज डेढ़ महीने में राज्य के 7.15 लाख किसानों को 1372 करोड़ रुपये की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा करा दी गयी है।

उन्होंने बताया कि जुलाई में भारी बारिश के कारण जूनागढ़, राजकोट, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, आणंद, भरुच, सूरत, नवसारी और तापी जिले के किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा सरकार ने की थी। मुआवजे के लिए सरकार ने 30 अगस्त से 30 सितंबर के दौरान किसानों से आवेदन मंगवाए गए थे। इसमें 1.22 लाख किसानों को सहायता के लिए सही पाया गया। इन किसानों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि के अलावा अतिरिक्त 42.85 करोड़ रुपये मिलाकर कुल 187.37 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई। इसके बाद अगस्त और सितंबर के दौरान भारी बारिश से पंचमहाल, नवसारी, सुरेन्द्रनगर, देवभूमि द्वारका, खेड़ा, आणंद, वडोदरा, मोरबी, जामनगर, तापी, कच्छ, दाहोद, राजकोट, डांग, अहमदाबाद, भरुच, जूनागढ़, सूरत, पाटण और छोटा उदेपुर मिलाकर 20 प्रभावित जिलों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की गई थी। इन सभी जिला के किसानों से 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आवेदन मंगवाए गए। इसमें कुल मिले आवेदनों में से 5.93 लाख किसानों को मुआवजा के योग्य माना गया। इन किसानों को मिलने वाली सहायता के अलावा 271.15 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलाकर कुल 1184.66 करोड़ रुपये की सहायता चुकाई गई। इस प्रकार दोनों राहत पैकेजों के तहत कुल 1372 करोड़ रुपयेका मुआवजा किसानों को दिया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 के दोनों कृषि राहत पैकेज के 1372 मिलाकर पिछले 5 साल 2020-21 से 2024-25 तक राज्य सरकार ने फसल नुकसान को लेकर 38.98 लाख से अधिक प्रभावित किसानों को कुल 6204 करोड़ रुपये सहायता राशि दी।

**

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top