यमुनानगर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रादौर बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया और संबंधित हरियाणा रोडवेज के संस्थान प्रबंधक को बस अड्डे में साफ-सफाई और यात्रियों के लिए अन्य सुविधाओं के लिए निर्देश दिये।
शनिवार को कृषि एवं किसना कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रादौर बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बस अड्डा प्रबंधक से कहा कि बस अड्डे में सभी सवारियों को सभी प्रकार की उपयुक्त सुविधाएं मिलें। यहां पर साफ-सफाई हो, पीने का पानी मिलें, ताकि लोग यहां से किसी प्रकार से बीमारियां न लेकर जाएं।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने हरियाणा रोडवेज संस्थान प्रबंधक संदीप कुमार और अड्डा इंचार्ज सुनील कुमार को निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि रादौर बस अड्डा सफाई व्यवस्था में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर आना चाहिए। सवारियों को अन्य सभी जरूरी सुविधाएं भी मिलें। इस पर अधिकारियों ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया कि रादौर बस अड्डा सफाई व्यवस्था में प्रदेश में पहले स्थान पर आएगा, इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग