रेवाड़ी, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कृषि विभाग रेवाड़ी द्वारा किसानों को मक्का बुवाई हेतु निःशुल्क मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मशीन की मदद से किसान अपने खेतों में आसानी से मक्का की बुवाई कर सकेंगे।
सहायक कृषि अभियंता दिनेश शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को मक्का बिजाई हेतु यह मशीन बिना किसी शुल्क के दी जाएगी, लेकिन ट्रैक्टर और डीजल की व्यवस्था किसान को स्वयं करनी होगी। उन्होंने बताया कि यह मशीन बैड बनाने के साथ-साथ मक्का की बिजाई करेगी, जिससे पानी की बचत होगी और खरपतवार का नियंत्रण भी आसान होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान मशीन लेने के लिए आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड की फोटो प्रति सहायक कृषि अभियंता कार्यालय रेवाड़ी में जमा करवाकर मशीन को बिजाई हेतु प्राप्त कर सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
