नाहन, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । किसानों को घर-द्वार पर कृषि संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने और पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ पेस्टीसाइड के खतरे से बचाने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत दवा और बीज विक्रेताओं के लिए 40 सप्ताह का सर्टिफिकेशन डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत विक्रेताओं को वैज्ञानिक तरीके से कृषि बीज, खाद, उर्वरक आदि के बारे में जानकारी दी जाती है, ताकि वे किसानों को सही और सुरक्षित कृषि सामग्री विक्रय कर सकें।
कृषि विभाग द्वारा हर रविवार को इन विक्रेताओं को विधिवत प्रशिक्षण दिया जाता है और 40 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद उन्हें डिप्लोमा प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में नाहन में कृषि विभाग के सौजन्य से जिले के तीसरे बैच को डिप्लोमा प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मशोबरा शिमला से आए निदेशक डॉ. पवन शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से विक्रेताओं को न केवल कृषि उत्पादों की सही जानकारी मिलती है बल्कि यह किसानों को भी उच्च गुणवत्ता की कृषि सामग्री उपलब्ध कराने में मदद करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर