RAJASTHAN

कृषि विभाग ने पकड़ी यूरिया खाद की काला बाजारी, दो हजार कट्टे जब्त

चित्तौड़गढ़ शहर के निकट ओछड़ी में खाद के अवैध भंडारण के मामले में जांच के लिए पहुंची टीम

चित्तौड़गढ़, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । एक तरफ फसल बुवाई के दौरान किसानों को कई बार यूरिया खाद के कट्टे समय पर नहीं मिलने की शिकायत सामने आती हैं, वहीं जिला मुख्यालय के निकट यूरिया खाद के अवैध भंडारण का मामला सामने आया है।

जिला कलक्टर एवं सदर थाना, चित्तौड़गढ़ को प्राप्त सूचना के आधार पर ओछड़ी स्थित एक गोदाम में यूरिया के अवैध संग्रहण की जांच के लिए टीम को भेज कर संयुक्त कार्रवाई की गई है। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार), जिला परिषद, चित्तौड़गढ़ के निर्देश पर गठित उर्वरक निरीक्षकों की टीम एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया। यह टीम गोदाम की जांच के लिए मौके पर पहुंची। यहां जांच में गोदाम का स्वामित्व सत्यनारायण जागेटिया के पास था। इसे हरीश मीणा, निवासी जलिया, तहसील निम्बाहेड़ा को किराए पर दिया सामने आया। इस दौरान मौके पर हरीश मीणा से यूरिया संग्रहण के संबंध में अनुज्ञापत्र, क्रय बिल एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। लेकिन उसके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। साथ ही संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया गया। इस पर उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के उल्लंघन के तहत कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने 1980 कट्टे यूरिया की जब्ती की कार्रवाई की गई। गोदाम में जब्त यूरिया के नमूने लेकर उन्हें राजकीय अधिसूचित उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। इस मामले में सदर थाना, चित्तौड़गढ़ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top