RAJASTHAN

कृषि विश्वविद्यालय : तीन दिवसीय वृहद किसान मेला 27 से

jodhpur

जोधपुर, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से 27 फरवरी से एक मार्च तक तीन दिवसीय वृहद किसान मेला आयोजित होगा। मेले में राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र के उद्यमी जुटेंगे और कृषि उपज का मूल्य संवर्धन कर अपने अनुभव साझा करेंगे।

प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप पगारिया ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन कृषि व बागवानी प्रतियोगिता होगी। इस दौरान किसान उन्नत किस्म के फलों का प्रदर्शन करेंगे। दूसरे दिन फूल प्रतियोगिता का रहेगा, साथ ही यंग एंटरप्रेन्योर सफलता के किस्से साझा करेंगे। तीसरे दिन पशुधन प्रतियोगिता होगी, जहां स्पेशल मारवाड़ी नस्ल के घोड़े, अविशान भेड़ें व सिरोही व सोजती नस्ल की उन्नत बकरियां खास आकर्षण बनेंगी।

किसानों के लिए विशेष पुरस्कार भी इस दौरान रखे गए है। विश्वविद्यालय की ओर से पहली बार कृषि एवं इससे संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े किसानों के लिए तीन दिवसीय वृहद मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां बड़े स्तर पर कृषि, पशुपालन व डेयरी के क्षेत्र में नई तकनीकें, कृषि उत्पाद का मूल्य संवर्धन व सफल एंटरप्रेन्योरशिप के विचार साझा होंगे। डॉ.अरुण कुमार, कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव निशु कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि मेले में नई तकनीकों से रूबरू करवाती एक साथ सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र की सौ से अधिक स्टॉल्स लगेंगी।

यहां सरकारी योजनाएं भी साझा की जाएंगी। मेले में हजारों की संख्या में किसान जुटेंगे और देशभर के कृषि विशेषज्ञों व उद्यमियों से मिलकर विचार और तकनीकी साझा करेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top