जयपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच जनवरी काे हुए नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में नकल करा रही गैंग के चौदह आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपिताें में कंप्यूटर लैब संचालक अभ्यर्थी भी शामिल है, जो ऑनलाइन एग्जाम में ऐप की मदद से पेपर सॉल्व करवा रहे थे। गैंग के पास से पुलिस ने एडमिट कार्ड, साइन किए हुए खाली चौक, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त की। इस मामले में अब पेपर लीक की आशंका है। जांच में खुलासा हुआ कि यह गैंग रेलवे, एएसआई प्रमोशन टेस्ट के एग्जाम में भी नकल करवा चुकी है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को ऑनलाइन नकल के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के बाद वैदिक कॉलेज मानसरोवर, आईटी इंफ्रा कूकस, हेरिटेज वायुना स्कूल खातीपुरा, जेएनएम नर्सिंग कॉलेज कालवाड़ रोड, लॉरेंस स्कूल मानसरोवर, टैगोर भारती स्कूल मानसरोवर के सेंटरों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान संदीप कुमार (35) निवासी झुंझुनूं हाल चौमूं पुलिया के पास जयपुर,बलबीर (35) निवासी सूरतगढ जिला गंगानगर हाल चौमूं पुलिया के पास जयपुर,कश्मीर झांझड़िया (25) निवासी झुंझुनूं हाल चौमूं पुलिया जयपुर,नितेश कुमार (27) निवासी राजगढ़ हमीरवास जिला चूरू हाल मानसरोवर,सुमित सिंह (25) निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा हाल मानसरोवर,जोरावर सिंह मीणा (22)निवासी माउन टाउन जिला सवाईमाधोपुर हाल निवासी जगतपुरा जयपुर,मनीष कुमार (22), निवासी बगड़ जिला झुंझुनूं,खुशीराम (24) निवासी फागी जिला जयपुर,नवीन सारण (25) निवासी नागौर,अंकित कुमार (23) निवासी मालसर जिला गंगानगर,प्रवीण यादव (29) निवासी तिजारा जिला अलवर,मुकेश कुमार मीणा (28) निवासी आमेर जयपुर,टिंकू चौधरी उर्फ गुरुजी (32) निवासी अमरसर जिला जयपुर और रूपम पचार (26) निवासी सीकर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गत पांच जनवरी को वैशाली नगर थानाप्रभारी रविन्द्र सिंह को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति परमजीत उर्फ जोगेन्द्र द्वारा नेशननल सीडस कॉरपोरेशन लिमिटेड की एग्री टेनी भर्ती परीक्ष्चा में नकल गिरोह सक्रिय है। सूचना पर दोनों आरोपिताें को ट्रेस किया। इस दौरान यह पता चला कि दोनों आरोपित एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो ऑनलाइन कम्प्यूटरीकृत परीक्षा के पेपर सॉल्व करवाते है। इस पर एक स्पेशल टीम का गठन कर आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया।
एसजेएम कॉलेज में लैब चलाता है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वैशाली नगर थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह नरूका, शास्त्री नगर थाना प्रभारी जाप्ते सहित एसजेएम कॉलेज पहुंचे और संदीप, बलबीर, कश्मीर को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से 1,68,500 की नगदी, 6 एडमिट कार्ड, 7 साइन किए हुए ब्लैक चेक, 3 लैपटॉप, वाईफाई राउटर मय चार्जर, 1 प्रिंटर स्कैनर सहित अन्य सामग्री जब्त की। प्रारंभिक पूछताछ में संदीप ने बताया कि उसके कम्प्यूटर लैब में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के ऑनलाइन- ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होती है तथा 5 जनवरी को नेशनल सीड्स कारपोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में संदीप व उसके अन्य साथी परमजीत, जोगेंद्र, हेरिटेज वायुना सीनियर सैकण्डरी स्कूल खातीपुरा संचालक प्रवीण, वैदिक कन्या स्कूल के कंप्यूटर लैब संचालक, नंदू ठेकेदार आईक इंफ्रा के कम्प्यूटर लैब संचालक व कॉन्टक्टर प्रदीप, संदीप उर्फ सेण्डी के साथ मिलकर संगठित रूप से परीक्षाओं में रुपए लेकर नकल व पेपर करवाने के काम करते है। संदीप ने बताया कि इस परीक्षा में परमजीत, जोगेन्द्र, टिकूं चौधरी उर्फ गुरूजी, नंदू ठेकेदार प्रदीप कॉन्टेक्टर, संदीप उर्फ सेण्डी व विक्रम के मार्फत कई लडके यथा जोरावर सिंह, रूपम पचार, मनीष सैनी, दीपक ख्यालिया को एमईआईडी सॉफ्टवेयर व डिजिटल उपकरणों के माध्यम से उक्त परीक्षा के कंप्यूटर सेंटर संचालकों के साथ मिलकर पेपर हल कराए थे। जिसमें प्रति छात्र 50-50 हजार रुपये एडवांस मिले थे।
एएसआई के प्रमोशन टेस्ट में भी नकल करवाई
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया- 21-22 दिसंबर को रेलवे टेक्नीशियन भर्ती में सीकर के बरजी देवी स्कूल के एग्जाम सेंटर में रिंकू मीणा नाम के कैंडिडेट का पेपर सॉल्व करवाया था। जांच में यह भी पुष्टि हुई है कि आरोपिताें ने 20 दिसंबर को आरपीएफ में एएसआई के प्रमोशन टेस्ट में भी पेपर सॉल्व कराया था।
—————
(Udaipur Kiran)