नई दिल्ली, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली स्थित फिनलैंड दूतावास में शुक्रवार को शिक्षा के आदान-प्रदान को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी (आआपा)
सरकार और फिनलैंड की तुर्कू यूनिवर्सिटी के बीच समझौता हुआ। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निमंत्रण पर दिल्ली में शिक्षा क्रांति के जनक पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस समारोह में बतौर गेस्ट शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हो रही शिक्षा क्रांति में आज एक नया अध्याय जुड़ गया। भगवंत मान सरकार ने अपने शिक्षकों की विश्वस्तरीय ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने का फैसला लिया है। इसके लिए बाकायदा पंजाब सरकार और फिनलैंड के बीच एमओयू साइन हुआ। इस अवसर पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और फिनलैंड के राजदूत किमो लाहदेवीरता समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के शिक्षकों को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग मिलने का मतलब वहां सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के सुनहरे भविष्य की ओर एक और कदम बढ़ाना है। इस एमओयू के तहत पंजाब सरकार ने कार्यक्रम बनाया है कि वह 3-3 हफ़्ते की ट्रेनिंग के लिए अपने शिक्षकों को फिनलैंड भेजेगी। मुझे खुशी है कि मेरे शिक्षा मंत्री रहते हुए दिल्ली सरकार के हारों प्रिंसिपल, टीचर्स और शिक्षा अधिकारी फिनलैंड, सिंगापुर, जर्मनी, ब्रिटेन ( कैम्ब्रिज, ऑक्सफ़ोर्ड) अमेरिका, रुस और जापान से विश्वस्तरीय ट्रेनिंग लेकर आ चुके हैं और आज की तारीख में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं।
सिसोदिया ने आगे कहा कि जब पूरी दुनिया जाति, धर्म, और सीमाओं के आधार पर विभाजित हो रही है, ऐसे में शिक्षा ऐसी चीज है जो हम सबको दोबारा एकजुट करती है। यह सीखने और एक-दूसरे का सहयोग करने का एक अच्छा मौका है। मैं ख़ास तौर से खुश हूं कि फ़िनलैंड की टर्कू यूनिवर्सिटी हमारे पंजाब के टीचर्स को ट्रेनिंग देगी। जब मैं दिल्ली का शिक्षा मंत्री था, तब मैंने टीचर्स को फिनलैंड भेजने की पहल की थी। टीचर्स को भेजने से पहले, मैंने खुद कुछ विश्वविद्यालयों का दौरा किया और आखिरकार यह तय किया कि हम अपने कई प्रिंसिपल और टीचर्स को फिनलैंड भेजेंगे। जब हमने दिल्ली में यह योजना बनाई, तब यह 10 दिनों का ट्रेनिंग कार्यक्रम था। मुझे खुशी है कि अब हमारे पास 3-3 हफ्ते का ट्रेनिंग कार्यक्रम है, जिससे हमारे टीचर्स फिनलैंड के शिक्षा प्रणाली को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
इस अवसर पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर कहा कि आज पंजाब के शिक्षा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज शिक्षा विभाग ने एसईआरटी के माध्यम से फिनलैंड की टर्कू यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन किया है। यह समझौता फिनलैंड एम्बेसी में हुआ। इस साझेदारी से हमारे शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक नेताओं से सीखने के नए अवसर मिलेंगे। भारत में शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और खास बनाया। क्योंकि उनके नेतृत्व में दिल्ली शिक्षकों को फिनलैंड भेजने वाला पहला राज्य था। इस सहयोग के लिए भारत में फिनलैंड के राजदूत का ह्दय से आभार है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी