नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को एनसीईआरटी और अमेज़न सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बीच अनुबंध पत्र (एलओई) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न पर मुद्रित मूल्य पर एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकें मिल सकेंगी।
इस अवसर पर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) के सचिव संजय कुमार, संयुक्त सचिव (डीओएसईएल) प्राची पांडे, एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी, अमेज़न के उपाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव, अमेज़न के सार्वजनिक नीति निदेशक अमन जैन उपस्थित थे।
इस मौके पर प्रधान ने कहा कि आज की पहल शिक्षा को समावेशी, सुलभ और सस्ती बनाने के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिकोण को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि ये पुस्तकें देश भर में लगभग 20,000 पिन कोड पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये पुस्तकें एमआरपी पर उपलब्ध होनी चाहिए।
धर्मेंद्र प्रधान ने अमेजन के साथ एनसीईआरटी की साझेदारी की सराहना करते हुए इसे जीवन को आसान बनाने और शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक कदम बताया। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी इस साल पुस्तकों के प्रकाशन को तीन गुना बढ़ाकर 15 करोड़ पुस्तकें प्रकाशित करेगी। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी को 21वीं सदी की पाठ्यपुस्तकें विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार